सीतामढ़ी : बिहार दफादार-चौकीदार संघ के आमसभा की बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय के अमघट्टा रोड स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष झड़ीलाल पासवान की अयक्षता में हुई. इसमें जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह दफादार-चौकीदार संघ के अध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों की नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग के अलावा सरकार से संतोषजनक वार्ता हुई है. सरकार द्वारा जल्द घोषणा कर दिये जाने की उम्मीद है.
अध्यक्ष श्री सिंह ने संघ की मजबूती व अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत व समर्पित रहने की अपील की. आमसभा को संघ के प्रधान महासचिव भगवती चरण भारती, राज्य को कोषाध्यक्ष जितेंद्र मंडल, पटना जिलाध्यक्ष सतीश पासवान, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, नालंदा जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद, पूर्णिया जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने भी संबोधित किया. अररिया जिला से आये महासचिव रविरंजन कुमार दास, प्रदेश संगठन सचिव रामकृष्ण पासवान ने बताया कि बिहार मे दफादार-चौकीदार का एक मात्र रजिस्टर्ड संगठन है. इसके अलावा दफादार-चौकीदार के नाम पर दुकान चलाने वाले साभी सगंठन फरजी व जाली है.
कुछ जिला में दलालों के माध्यम से संगठन की एकता को कमजोर किया जा रहा है. मौके पर मो फारूख, अमरनाथ पासवान, भाग्यनारायण पासवान, रमेश राम, नीतीश कुमार सिंह, उमेश राय, मिथिलेश पासवान, ललन राय, इंद्रजीत पासवान समेत अन्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मो इजराइल ने किया.