फोटो-9 प्रधान शिक्षक से पूछताछ करते विधायक– धड़ल्ले से किया जा रहा घटिया सामग्री का प्रयोग– बीडीओ के आंख के सामने हो रहा है गड़बड़झाला– विधायक व मुखिया पति ने किया घटिया निर्माण का खुलासाबथनाहा : प्रखंड में चल रहे विभिन्न भवन, सड़क व नाला आदि निर्माण में धड़ल्ले से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. स्थानीय हाइ स्कूल में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन निर्माण में भारी अनियमितता सामने आया है. घटिया ईंट व काफी कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. गत दिन स्थानीय विधायक दिनकर राम व स्थानीय मुखिया पति सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार साइकिल व पोशाक राशि वितरण करने पहुंचे थे, उनके द्वारा निरीक्षण किये जाने के बाद यह खुलासा हुआ कि 28 लाख की लागत से चल रहे भवन निर्माण में धड़ल्ले से घटिया ईंट व काफी कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग हो रहा है. शिकायत के बाद अभिकर्ता ने गुणवत्ता सुधार लेने का आश्वासन दिया. प्रखंड मुख्यालय में चल रहे ई-किसान भवन का भी वही हाल है. धड़ल्ले से घटिया ईंट व कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग बीडीओ के आंख के सामने चल रहा है. शिकायत पर बीडीओ द्वारा जांच किया गया. उसके बाद संवेदक द्वारा यहां भी गुणवत्ता सुधारने का आश्वासन देकर मामला शांत कर लिया गया. इसी तरह गुरुवार को बथनाहा पूर्वी पंचायत के मझगामा में चल रहे नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत स्थानीय वार्ड सदस्य दिनेश राम ने बीडीओ व सदर एसडीओ से मोबाइल पर की गयी. संवेदक द्वारा बीडीओ को बताया गया कि निर्माण कार्य में स्थानीय राजमिस्त्री को रखा गया है. गलती से घटिया ईंट डाल दिया होगा, उसे वापस कर दिया जायेगा एवं गुणवत्तापूर्ण नाला का निर्माण किया जायेगा.
हाई स्कूल भवन निर्माण में भारी अनियमितता
फोटो-9 प्रधान शिक्षक से पूछताछ करते विधायक– धड़ल्ले से किया जा रहा घटिया सामग्री का प्रयोग– बीडीओ के आंख के सामने हो रहा है गड़बड़झाला– विधायक व मुखिया पति ने किया घटिया निर्माण का खुलासाबथनाहा : प्रखंड में चल रहे विभिन्न भवन, सड़क व नाला आदि निर्माण में धड़ल्ले से घटिया सामग्री का उपयोग किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement