13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में ही सीतामढ़ी डीइओ को हटाया

सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा की रिपोर्ट पर 24 घंटे के अंदर ही डीइओ राधा शर्मा को हटा दिया गया. सरकारी स्तर से की गयी कार्रवाई शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है. माना जा रहा है कि शायद पहली बार किसी अधिकारी के खिलाफ इतनी जल्दी कार्रवाई की गयी है. शिक्षा विभाग […]

सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा की रिपोर्ट पर 24 घंटे के अंदर ही डीइओ राधा शर्मा को हटा दिया गया. सरकारी स्तर से की गयी कार्रवाई शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.
माना जा रहा है कि शायद पहली बार किसी अधिकारी के खिलाफ इतनी जल्दी कार्रवाई की गयी है. शिक्षा विभाग के अवर सचिव अवधेश कुमार ने डीइओ को निदेशालय में योगदान देने को कहा है. वह यहां से चली भी गयी है.
डीएम के पत्र के आलोक में अवर सचिव ने डीइओ को भेजे पत्र में कहा था कि 24 घंटे के अंदर योगदान दें, अन्यथा निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. बताया गया है कि फरमान जारी होते ही डीइओ राधा शर्मा यहां से रवाना हो गयीं. अवर सचिव ने विभाग के वरीय डीपीओ प्रेमचंद को तत्काल डीइओ का प्रभार ग्रहण करने को कहा है.
डीइओ पर गंभीर आरोप . डीइओ राधा शर्मा पर विभागीय कार्यो के निष्पादन में शिथिलता बरतने व बेवजह कार्यो को लंबित रखने का आरोप है.
सर्वशिक्षा अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, पर डीइओ श्रीमती शर्मा ने तमाम कार्यो की फाइलों को अपने स्तर पर लंबित रखा था, जिसके चलते काम आगे नहीं बढ़ रहा था. फरवरी-मार्च में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा होने वाली है. इसकी तैयारी के प्रति भी गंभीर नहीं थीं. परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी डीएम को नहीं दे रही थी.
जिलाधिकारी की रिपोर्ट
पर हुई कार्रवाई
त्न लापरवाही को लेकर हुआ था प्रपत्र ‘क’ गठित
त्न दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं थीं डीइओ राधा शर्मा
त्न सरकार ने निदेशालय में योगदान करने को कहा
डीइओ राधा शर्मा विभागीय कार्यो में रुचि नहीं लेती थीं. कोई काम ससमय पूरा नहीं करती थी. शिक्षकों के रिक्त पदों का रोस्टर काफी विलंब से जारी हुआ. इन्हीं कारणों से प्रपत्र ‘क’ गठित कर भेजा गया था.
डॉ प्रतिमा, डीएम सीतामढ़ी
हर गतिविधि पर डीएम की नजर . बताया गया कि डीइओ राधा शर्मा अपने दायित्वों के प्रति काफी लापरवाह थी. प्रशासन के निर्देश पर भी समय पर काम नहीं करती थीं. उनकी हर गतिविधि पर डीएम की पैनी नजर थी. गत 10 जनवरी को डीएम ने प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर कार्रवाई के लिए सरकार को भेज दिया था. इस पर बिना विलंब किये राधा शर्मा को हटा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें