29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के कायाकल्प को ग्रामीणों ने बनायी समिति

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीमरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के कायाकल्प के लिए समिति का गठन किया है. गुरुवार को रिटायर स्वास्थ्यकर्मी रामअशीष चौधरी के आवास पर ग्रामीणों की एक बैठक हुई. इसमें गांव के विकास को लेकर ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जनप्रतिनिधियों […]

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीमरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के कायाकल्प के लिए समिति का गठन किया है. गुरुवार को रिटायर स्वास्थ्यकर्मी रामअशीष चौधरी के आवास पर ग्रामीणों की एक बैठक हुई.
इसमें गांव के विकास को लेकर ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण जिला मुख्यालय से सटे रहने के बाद भी गांव का विकास नहीं हो रहा है. गांव में प्रवेश करने वाला मुख्य मार्ग पर जर्जर है. पेयजल, नाला व सड़क समेत कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.
सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि गांव के विकास के लिए एक समिति का गठन किया जाये, जो गांव के विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करेंगे. समिति के संचालन पर नजर रखने व उन्हें अपने अनुभव का लाभ देने के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया गया.
उपस्थित ग्रामीणों की रजामंदी के बाद निगरानी समिति ने विनोद पासवान को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया. इसी प्रकार नूर आलम को उपाध्यक्ष, भिखारी दास को उप उपाध्यक्ष, देवेंद्र प्रसाद यादव को सचिव, मुन्ना कुमार शाही को उप सचिव, विजय कुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष व कमोद दास को उप कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया.
इसी प्रकार निगरानी समिति का सदस्य लक्ष्मण लाल कर्ण, इंद्र किशोर लाल कर्ण, जगदीश प्रसाद यादव, रामप्रताप साह, शिवरतन दासा, निरस राम, नागेश्वर साह, रामदयाल सिंह, नंदु साह, विलास दास, रामवच्चन झा, इंद्रदेव राय, रामाश्रय पासवान, मो सरफुद्दीन, विनय कुमार सिंह, रामेश्वर चौधरी, आबादी खातून, रामसागर राय, रामचंद्र राय व किशोरी झा को बनाया गया.
35 सदस्यीय कार्यकारिणी का सदस्य जयनंदन यादव, मो शमीम अख्तर, शत्रुघ्न प्रसाद साह, राजेश पासवान, रंजन कुमार कर्ण व राजेश चौधरी समेत अन्य को बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें