25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा दिवस पर कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज

फोटो-1 प्रतियोगिता का उद्घाटन करते बीडीओ व अन्यसीतामढ़ी : ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन(एआइएसएफ) के तत्वावधान में दाहा मेला एवं युवा दिवस के अवसर पर जंगबहादुर रामदेव खलीफा तीन दिवसीय प्रखंडस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज हुआ. बथनाहा प्रखंड के हरिबेला मैदान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सोनबरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश […]

फोटो-1 प्रतियोगिता का उद्घाटन करते बीडीओ व अन्यसीतामढ़ी : ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन(एआइएसएफ) के तत्वावधान में दाहा मेला एवं युवा दिवस के अवसर पर जंगबहादुर रामदेव खलीफा तीन दिवसीय प्रखंडस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज हुआ. बथनाहा प्रखंड के हरिबेला मैदान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सोनबरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार एवं फेडरेशन के सचिव मो ग्यासुद्दीन ने संयुक्त रुप से किया. उपस्थित लोगों ने युवाओं के प्रेरणास्त्रोत आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीओ संजीव कुमार को करना था, लेकिन सीतामढ़ी में युवा दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम होने के कारण वे नहीं पहुंच सके. उद्घाटन वक्तव्य में बीडीओ श्री कुमार ने उपस्थित छात्र व युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों एवं युवाओं में आत्मविश्वास व कुछ अलग करने की क्षमता विकसित होती है. आज के अधिकांश छात्रों एवं युवाओं में कुश्ती व अन्य शारीरिक क्षमता प्रदर्शन के प्रति उत्सुकता नजर नहीं आती है. उन्होंने फेडरेशन के आयोजन की सराहना किया. प्रतियोगिता में पहलवान विकास कुमार ने मंटू कुमार को हराया, वहीं मुकाबले में गौतम, संजीव एवं ब्रजेश ने जीत हासिल किया. ग्रामीणों ने कुश्ती का आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें