Advertisement
बैरक अधूरा छोड़ नहीं लौटा संवेदक
बोखड़ा : नानपुर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों व सैप जवानों के रहने के लिए एक तो वर्षो बाद बैरक का निर्माण हुआ, पर वह बैरक भी अब तक अधूरा ही है. उसमें कई सुविधाओं का अभाव है. हद तो यह कि कई समस्याओं के बरकरार रहने के बावजूद इसका उद्घाटन कर दिया गया. इधर, […]
बोखड़ा : नानपुर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों व सैप जवानों के रहने के लिए एक तो वर्षो बाद बैरक का निर्माण हुआ, पर वह बैरक भी अब तक अधूरा ही है. उसमें कई सुविधाओं का अभाव है.
हद तो यह कि कई समस्याओं के बरकरार रहने के बावजूद इसका उद्घाटन कर दिया गया. इधर, दूसरी बात यह कि अधूरा काम को पूरा करने की बात कह संवेदक चला सो फिर लौट कर थाना पर नहीं पहुंचा. बैरक में रहने वाले पुलिस अधिकारी उक्त संवेदक के आने का इंतजार कर रहे हैं.
17 सितंबर 14 को उद्घाटन
अवर निरीक्षक अभय नंदन व सैप जवानों ने बताया कि शौचालय बना हुआ है, पर उसमें पानी की सुविधा नहीं है.इसके चलते बड़ी परेशानी होती है. और भी समस्या बरकरार है. बताया कि संवेदक भवन को हैंड ओवर कर गया. उस दौरान यह कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं और शीघ्र शेष बचे कार्यो को करा दिया जायेगा. यह कह कर गया संवेदक सो फिर लौट कर नहीं आया. बता दें कि 17 सितंबर 14 को सीएम जीतन राम मांझी ने उक्त बैरक का उद्घाटन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement