फोटो नंबर-14 राशि वितरण करते विधायक बथनाहा . स्थानीय उच्च विद्यालय बथनाहा में सोमवार को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. स्थानीय विधायक दिनकर राम ने छात्रों को राशि देकर वितरण का शुभारंभ किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश्वर महतो ने बताया कि साइकिल मद में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के 290 छात्रों के बीच 2500 की दर से 7.25 लाख, अनुसूचित जाति के 24 छात्र के बीच 60 हजार, सामान्य व पिछड़ा वर्ग के 178 छात्रा के बीच 4.45 लाख व अनुसूचित जाति की 21 छात्राओं के बीच 52500 रुपये का वितरण किया गया. इधर पोशाक राशि के रूप में वर्ग नवम के 207 छात्र-छात्रा के बीच हजार रुपये की दर से एवं वर्ग दशम के 135 छात्र-छात्रा के बीच 3.42 लाख, 11 वीं की 12 छात्रा व 12 वीं की आठ छात्रा के बीच हजार रुपये की दर से राशि वितरित की गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह, भाजपा अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार, उमेश प्रसाद, संजय कुमार सिंह व शिक्षक अभय कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे.– बच्चों को दी गयी राशि नगरपालिका मध्य विद्यालय, भवदेपुर में अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने पोशाक राशि वितरित की. प्रधान शिक्षक विपिन कुमार प्रसाद ने बताया कि 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को ही पोशाक राशि दी जा रही है. मौके पर शिक्षा समिति की सचिव शहनाज बेगम, शिक्षिका क्रमश: अंजू कुमारी, रेणुका कुमारी, पुष्पा कुमारी, वीणा कुमारी, अर्चना यादव, अंजुमन यादव व अंजू रानी समेत अन्य मौजूद थी. इधर, प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर-10 में भी प्रभारी प्रधान शिक्षिका किरण कुमारी, मीरा कुमारी, शिक्षा समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी व सचिव सुनीता देवी की मौजूदगी में पोशाक राशि वितरित की गयी.
छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल राशि
फोटो नंबर-14 राशि वितरण करते विधायक बथनाहा . स्थानीय उच्च विद्यालय बथनाहा में सोमवार को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. स्थानीय विधायक दिनकर राम ने छात्रों को राशि देकर वितरण का शुभारंभ किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश्वर महतो ने बताया कि साइकिल मद में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के 290 छात्रों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement