डुमरा : डीएम डॉ प्रतिमा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में सरस्वती पूजा व धान अधिप्राप्ति को लेकर अलग-अलग बैठक की. पूजा संबंधित बैठक में एसपी नवल किशोर सिंह भी शामिल हुए. बैठक में कहा गया कि दूर्गा पूजा की तरह सरस्वती पूजा के लिए तरह-तरह का लाइसेंस लेना होगा. पूजा करने का लाइसेंस थाना से मिलेगा. थाना की यह जिम्मेदारी होगी कि पूजा समितियों के सदस्यों की सूची रखे.
डीएसपी देंगे लाइसेंस पूजा के लिए लाउड स्पीकर के उपयोग की अनुमति एसडीओ देंगे तो संबंधित डीएसपी लाइसेंस देंगे. यह लाइसेंस थाना के माध्यम से दिया जायेगा. पूजा समितियों को 25 जनवरी को हर हाल में प्रतिमा का विसर्जन कर लेना होगा.कहा गया कि पूजा के दौरान शांति भंग करने व विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले समिति सदस्यों पर कार्रवाई की जायेगी. अगर किसी स्कूल में पूजा के दौरान शांति व्यवस्था भंग होती है तो संबंधित प्रधान शिक्षक को दोषी मान कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सदर एसडीओ संजीव कुमार, पुपरी एसडीओ एके सिंह, बेलसंड एसडीओ मो युनूस अंसारी, डीएसओ केके उपाध्याय, सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय के अलावा सभी डीएसपी व प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.