मेजरंगज : स्थानीय किसान सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ अखिलेश कुमार के आग्रह पर सदस्यों ने पंचवर्षीय योजनाओं को रखा, जिसे पारित किया गया.
भुगतान में लापरवाही पंसस जय नारायण साह व रवींद्र कुमार सिंह ने इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त के भुगतान में प्रखंड कार्यालय में लापरवाही बरते जाने का मामला उठाया. बीडीओ ने समस्या का शीघ्र निदान करने की बात कही. पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने पंचायत सचिवों पर योजनाओं के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया. मुखिया सुरेंद्र पासवान, लालबाबू सिंह व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने राशि के अभाव में मनरेगा की योजनाओं के लंबित रहने का मामला उठाया.
योजनाओं की जानकारी दी बीइओ सिपाही प्रसाद यादव, एमओ सुजीत कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक हरिकिशोर सिंह ने अपने विभाग के योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. मौके पर भगवत शरण सिंह समेत कई मुखिया व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.