28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में साइकिल व पोशाक राशि बंटी

फोटो नंबर-14 राशि देते विधायक, 15 राशि देते प्रखंड प्रमुख मेजरगंज : प्रखंड के हाइस्कूल, डुमरी कला में साइकिल राशि वितरित की गयी. प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह विधायक दिनकर राम व प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने राशि वितरण का शुभारंभ किया. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह व प्रधान शिक्षक रोहिणी […]

फोटो नंबर-14 राशि देते विधायक, 15 राशि देते प्रखंड प्रमुख मेजरगंज : प्रखंड के हाइस्कूल, डुमरी कला में साइकिल राशि वितरित की गयी. प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह विधायक दिनकर राम व प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने राशि वितरण का शुभारंभ किया. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह व प्रधान शिक्षक रोहिणी रमण सिंह के अलावा भाजपा अध्यक्ष शंकर कुमार दीन व सहायक अवर निरीक्षक कमख्या नारायण सिंह भी मौजूद थे. बताया गया कि 220 छात्र-छात्राओं के बीच 2500 रुपये की दर से 5.50 लाख का वितरण किया गया. — रून्नीसैदपुर में भी बंटी राशि रून्नीसैदपुर : प्रखंड के राजकुमार रत्नेश्वरी कन्या उच्च विद्यालय, अथरी में शुक्रवार को पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया गया. प्रमुख संगीता देवी ने छात्राओं से लगन व परिश्रम के साथ ज्ञान अर्जित करने की बात कही. प्रमुख ने छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि की शुरूआत की. प्रधान शिक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि वर्ग नवम की 87 छात्राओं के बीच साइकिल मद में 2 लाख 17 हजार 500 रुपये, पोशाक मद में वर्ग नवम की 93 छात्राओं के बीच 93 हजार रुपये व वर्ग दशम की 59 छात्राओं के बीच 59 हजार रुपये वितरण किये गये. मौके पर पूर्व मुखिया अमरेंद्र सिंह, श्यामा शंकर प्रसाद सिंह, डा नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, पंसस भुपेंद्र प्रसाद नारायण सिंह, मुकेश कुमार तिवारी, रामवृक्ष ठाकुर व राम स्वार्थ दूबे समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें