25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस की स्वतंत्रता पर गहरा कुठाराघात

सीतामढ़ी : फ्रांस के पेरिस शहर में साप्ताहिक पत्रिका के दफ्तर पर आतंकी हमला और संपादक समेत 10 पत्रकारों की मौत पर प्रेस क्लब ने गहरी संवेदना प्रकट किया है. प्रेस क्लब की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष अमिताभ कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर हमले में […]

सीतामढ़ी : फ्रांस के पेरिस शहर में साप्ताहिक पत्रिका के दफ्तर पर आतंकी हमला और संपादक समेत 10 पत्रकारों की मौत पर प्रेस क्लब ने गहरी संवेदना प्रकट किया है. प्रेस क्लब की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष अमिताभ कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर हमले में मृत पत्रकारों को अपनी श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि आतंकियों ने प्रेस की स्वतंत्रता पर गहरा आघात पहुंचाया है, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है. विश्व समुदाय पत्रकारों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रहा है, यही वजह है कि आये दिन आतंकियों द्वारा पत्रकारों का सिर कलम किया जा रहा है. विश्व समुदाय को पत्रकारों की सुरक्षा पर सोचने का वक्त आ गया है. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश चंद्र झा, नरेंद्र कुमार, विजय वर्मा, प्रेस क्लब के महासचिव केशव आनंद, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, अमरेंद्र कुमार, राकेश कुमार राज, नवनीत कुमार, आमोद कुमार पटेल, वाल्मीकि कुमार, शंभु शरण सिंह, फणींद्र कुमार झा, अवध बिहारी उपाध्याय, रतिकांत झा, अनुनय कश्यप, सर्वधीर मिश्रा, अनिल कुमार, मनोज कुमार, तनवीर कलाम समेत दर्जनों मीडियाकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें