28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया का वेतन आठ हजार हो : संघ

सीतामढ़ी. जिला एमडीएम रसोइया संघ की बैठक मंगलवार को ओरियंटल मध्य विद्यालय, सीतामढ़ी में जिला संयोजक श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संघ की ओर से रसोइया का वेतन वृद्धि कर 8000 करने व आकस्मिक अवकाश देने समेत अन्य मांगें वर्षों से की जा रही है, पर अब […]

सीतामढ़ी. जिला एमडीएम रसोइया संघ की बैठक मंगलवार को ओरियंटल मध्य विद्यालय, सीतामढ़ी में जिला संयोजक श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संघ की ओर से रसोइया का वेतन वृद्धि कर 8000 करने व आकस्मिक अवकाश देने समेत अन्य मांगें वर्षों से की जा रही है, पर अब तक सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी को सभी प्रखंडों के बीआरसी पर प्रखंड स्तरीय रसोइया संघ की बैठक व 17 जनवरी को अंबेदकर स्थल, डुमरा पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया और इसकी सफलता के लिए प्रखंड स्तरीय संयोजक बनाया गया, जिसमें बथनाहा से उषा देवी, अनीता देवी, गीता देवी व रमेश मंडल, डुमरा से मनोज राउत, राम विनोद राम, रंजना देवी, श्याम सुंदर देवी, बाजपट्टी से प्रमोद प्रसाद, पुपरी से रंजू देवी, मुन्नी देवी व रीगा के मंजू देवी शामिल हैं. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार शाही व संविदा नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप शाही व संविदा नियोजित कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष महेशकांत राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर मो जमील अख्तर अंसारी, विनोद बिहारी मंडल, बिंदेश्वर पासवान, उमेश राउत, मनोज राउत, जोगी महतो, उषा देवी, किरण देवी, वीणा देवी, राम विनोद राम, सीता देवी, लक्ष्मी पटेल, रामपति देवी व प्रमोद प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें