12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप शहर में निकालेगा प्रतिरोध मार्च

सीतामढ़ी : जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस व सरकार की नाकामी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरेगी. 7 जनवरी को शहर में विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा. अभी तक हुई सभी घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पार्टी ने रोष प्रकट करते हुए संयोजक ओमप्रकाश […]

सीतामढ़ी : जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस व सरकार की नाकामी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरेगी. 7 जनवरी को शहर में विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा. अभी तक हुई सभी घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पार्टी ने रोष प्रकट करते हुए संयोजक ओमप्रकाश की अध्यक्षता में रविवार को गांधी मैदान में बैठक हुई. बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए ‘100 नंबर’ चालू करने की मांग के साथ शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों व गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने व लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की गयी. विगत दिनों में आपराधिक घटनाओं में मारे गये पवन कुशवाहा, मुनींद्र पाठक एवं यतींद्र खेतान को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. विगत दिनों रामपुर परोरी में दो भाई की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी. बैठक में मोदी सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश की निंदा करते हुए इसे किसान विरोधी व पूंजीपतियों के लिए फायदेमंद बताया. पार्टी ने सरकार से इसे शीघ्र वापस लेने की मांग की. इसके अलावा राज्य सरकार से टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शीघ्र बहाली की मांग की गयी. मौके पर जिला सचिव दिलीप कुमार सिंह, इरशाद अहमद, मंसूर अहमद खान, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह, विनय भारती, भिखारी शर्मा, चितरंजन कुमार, मुकेश यादव, पूर्णेंदू झा, रकीम सिद्दीकी, कृष्ण किशोर, उमाशंकर यादव, चंचल मंडल, हरि किशोर, विजय यादव, मनोज कुमार, अशोक कुमार निराला, राम स्वार्थ शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें