19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरवशाली विरासत को मजबूत करने पर बल

फोटो नंबर-10 बैठक में मौजूद संगठन के सदस्य सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के चकमहिला में युवा पासवान एकता संगठन का एक दिवसीय संगोष्ठी राकेश पासवान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पासवान समाज के दर्जनों लोग शामिल थे. पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करने एवं समाज के लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने […]

फोटो नंबर-10 बैठक में मौजूद संगठन के सदस्य सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के चकमहिला में युवा पासवान एकता संगठन का एक दिवसीय संगोष्ठी राकेश पासवान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पासवान समाज के दर्जनों लोग शामिल थे. पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करने एवं समाज के लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने पासवान समाज के रहे राजा शलेस व राजा चुल्हरमल से प्रेरणा लेने की बात कही. कहा कि इसी शक्तिशाली वंशज के हम सब अंग है. हमें अपने गौरवशाली विरासत को मजबूत करना है. — सरकार पर आरोप वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार एक षड्यंत्र कर दलित व महादलित में विभाजन कर एकता व समरसता को कमजोर कर रही है. कहा कि पासवान जाति की लगन, मेहनत व ईमानदारी का परख अंगरेजों ने किया और प्रत्येक गांव में चौकीदार की नौकरी दी. स्वाधीन भारत में पासवान जाति की स्थिति दयनीय होती गयी. इस जाति का अपना कोई पेशा नहीं है. सरकार की योजनाओं से यह समाज वंचित हो रहा है. मौके पर गुड्डू पासवान, हरिकिशोर पासवान, विजय पासवान, रवि कुमार, उमेश पासवान, सुरेश पासवान, रंधीर पासवान, राजेश पासवान, अवधेश पासवान, ज्वाला पासवान, विवेक पासवान व पंकज पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें