फोटो नंबर- 1 सफाई में लगे टीम लीडर व अन्य सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ला में रविवार को ‘स्वच्छ मुहल्ला अभियान’ के तहत चंडीधाम चौक से बलहापट्टी होते हुए कैलशपुरी चौक स्थित मुख्य सड़क की सफाई की गयी. टीम लीडर गगन प्रसाद सदस्यों के साथ आम लोगों को सफाई अभियान को पूर्व की भांति सफल बनाने की अपील की. कहा कि उनकी टीम करीब साढ़े तीन माह से प्रत्येक रविवार को सुबह सात से 10 बजे तक मुहल्ला के किसी न किसी सड़क की सफाई करते हैं, इसमें मुहल्ला वासियों का भी भरपूर सहयोग मिलता है. इसी प्रकार अन्य मुहल्लों की सफाई की जाये तो स्वच्छता अभियान का मिशन जरूर पूरा होगा और समाज से गंदगी दूर हो जायेगी. उनकी टीम आगे भी अभियान को चलाते रहने को संकल्पित है. समाज के स्वच्छता के फायदे को गिनाते हुए कहा कि जब स्वच्छता से समाज को लाभ हीं लाभ है तो क्यों न इसमें अपना योगदान देकर समाज की सच्ची सेवा किया जाय. अभियान में टीम के स्थायी सदस्य नंदलाल ठाकुर, सदाशिव झा, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, सकलदेव झा, उदय लाभ, राम कुमार मंडल, नीलम वर्मा, आनंद कुमार सिन्हा, मिस्टर वाडले के अलावे कृष्णकांत शर्मा, प्रवीण झा, मोहन मिश्रा, रंजना मिश्रा, गायत्री देवी, सरोज कुमार, विजय किशोर गुप्ता, राम लौलीन राय, कृष्णा वर्मा, रामचंद्र प्रसाद, धिरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, अवध किशोर शर्मा, सुमित कुमार, विशेश्वर प्रसाद, देव कली देवी व सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा समेत अन्य शामिल थे.
स्वच्छता से समाज को लाभ हीं लाभ : गगन
फोटो नंबर- 1 सफाई में लगे टीम लीडर व अन्य सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ला में रविवार को ‘स्वच्छ मुहल्ला अभियान’ के तहत चंडीधाम चौक से बलहापट्टी होते हुए कैलशपुरी चौक स्थित मुख्य सड़क की सफाई की गयी. टीम लीडर गगन प्रसाद सदस्यों के साथ आम लोगों को सफाई अभियान को पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement