27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉल्ट की मांग को ले ट्रेन रोकने की कोशिश

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल खंड में डुमरा व गाढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच हॉल्ट का निर्माण कराने की मांग को लेकर प्रेमनगर व गाढ़ा गांव के लोगों ने शुक्रवार को ट्रेन को रोकने व ट्रैक पर धरना देने की घोषणा की थी. लोग ट्रैक के समीप पहुंच भी गये थे और ट्रेन आने का इंतजार […]

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल खंड में डुमरा व गाढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच हॉल्ट का निर्माण कराने की मांग को लेकर प्रेमनगर व गाढ़ा गांव के लोगों ने शुक्रवार को ट्रेन को रोकने व ट्रैक पर धरना देने की घोषणा की थी.
लोग ट्रैक के समीप पहुंच भी गये थे और ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे. पूर्व सूचना रहने पर समस्तीपुर एसआइवी एसके साह व स्थानीय आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर शांत कर दिया.
लोगों का कहना था कि प्रेम नगर-सुहई गांव से उक्त दोनों स्टेशन दूर है. फलत: ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाती है. बस व अन्य सवारी गाड़ी से सफर करने पर मनमाना भाड़ा वसूल किया जाता है. उक्त लोगों ने आरपीएफ के निरीक्षक से प्रस्तावित स्थल पर ‘ बाबा तुलसीदास’ के नाम से हॉल्ट बनाने की मांग की. भीड़ को देख रेलवे के दोनों अधिकारी सहम से गये थे. हालांकि दोनों ने काफी सूझ-बूझ से लोगों को शांत करा दिया. इसी बीच उक्त ट्रैक से 55505 अप सवारी गाड़ी गुजरी. लोगों ने हॉल्ट का निर्माण नहीं कराये जाने पर आंदोलन को जारी रखने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें