23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायिका पद पर बहली को ले दिलचस्पी नहीं

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिका के पद पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. 11 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रथम चरण में प्रखंड की सात पंचायतों में सेविका व सहायिका के रिक्त क्रमश: 30 व 29 पदों के लिए क्रमश: 30 व 25 आवेदन प्राप्त हुआ. 30 […]

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिका के पद पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. 11 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रथम चरण में प्रखंड की सात पंचायतों में सेविका व सहायिका के रिक्त क्रमश: 30 व 29 पदों के लिए क्रमश: 30 व 25 आवेदन प्राप्त हुआ. 30 दिसंबर को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया गया. सीडीपीओ ने मेधा सूची में त्रुटि से संबंधित आपत्ति का आवेदन कार्यालय में मांगा है. हालांकि इसकी तिथि एक जनवरी 15 तक थी. इधर, खास बात यह कि सहायिका के चार पद के लिए एक भी अभ्यर्थी आवेदन नहीं किया है. बताया गया है कि मिश्रौलिया पंचायत के केंद्र संख्या 249, बेरवास पंचायत के केंद्र संख्या 191, परोहा पंचायत के केंद्र संख्या 127 व 233 के सहायिका का पद रिक्त रह गया है. यानी किसी ने आवेदन नहीं किया है. — बहाली की बाबत शिकायत इधर, सोनबरसा प्रखंड की मढि़या पंचायत के तिलंगनी गांव के राजू कुमार की पत्नी अंजलि कुमारी ने बहाली की बाबत सीडीपीओ से शिकायत की है. बताया है कि केंद्र संख्या 118 पर बहाली की बाबत जारी औपबंधिक मेधा सूची में धांधली की गयी है. कहा है कि सूची में अनिरुद्ध कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी का भी नाम शामिल है. श्री कुमार तिलंगही के वार्ड नंबर- तीन के निवासी हैं और वे विकास मित्र भी हैं. इस तरह विकास मित्र की पत्नी की बहाली सेविका पद पर नहीं हो सकती. प्रियंका के मैट्रिक के अंक पत्र के वैध होने पर भी सवाल उठाया है. कहा है कि सूची में भोला प्रसाद की पत्नी रंजना कुमारी का भी नाम है. श्री प्रसाद सरकारी सेवक हैं. अंजलि ने अपने को सेविका पद के योग्य बताया है और चयन करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें