बोखड़ा : नानपुर व बोखड़ा प्रखंड के चौकीदारों को तीन वर्षों से वेतन को छोड़ अन्य कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. वरदी, जूता, टॉर्च व कंबल आदि की सुविधाओं से इन्हें वंचित रहना पड़ रहा है. शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी से चौकीदारों को ठोस जवाब नहीं मिलता है.
चौकीदार राम अधीन पासवान, मुसलिम महतो, शोभित पासवान, मो जाकिर, रामप्रित पासवान, किशोर राय, रामनंदन राय व सूकन राय ने बताया कि दिन-रात पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के बावजूद प्रशासन द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जा रहा है. बताया कि वेतन भी हर माह नहीं मिल पाता है. कभी छह माह पर तो कभी आठ माह पर वेतन मिलता है.