फोटो नंबर- 38 चेक देती विधायक व अन्य रून्नीसैदपुर : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगा कर 160 नव विवाहिता के बीच पांच-पांच हजार का चेक वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक गुड्डी देवी ने की. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि इस राशि का सदुपयोग होना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सूबे से गरीबी दूर करने के लिए इस प्रकार की कई लाभकारी योजनाओं की शुरूआत की गयी है, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. जदयू नेता राजेश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार सूबे की चतुर्दिक विकास के लिए कृत संकल्पित है. शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क की स्थिति में काफी सुधार हुई है. किसानों को ससमय खाद व बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. गांव-गांव में बिजली की सुविधा पहुंचाया जा रहा है. समारोह को प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, समाजसेवी मुकेश तिवारी, बीडीओ नीरज आनंद, महिला प्रसार पदाधिकारी मीनू कुमार समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर कर्मी राम सेवक राम, सरोज कुमार समेत लाभुक रेणु देवी, विभा कुमारी, संजु देवी, कृष्णा देवी, रेखा देवी व केवला देवी समेत अन्य मौजूद थे.
160 को मिला कन्या विवाह योजना का चेक
फोटो नंबर- 38 चेक देती विधायक व अन्य रून्नीसैदपुर : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगा कर 160 नव विवाहिता के बीच पांच-पांच हजार का चेक वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक गुड्डी देवी ने की. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि इस राशि का सदुपयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement