19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी बचाने को कर दी झूठी प्राथमिकी

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के आजमगढ़ ग्राम कचहरी के सचिव उदय राम सरपंच व अन्य को फंसाने के लिए झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. माना जा रहा है कि अब वह इसमें खुद फंस जायेगा. सरपंच रेणु देवी ने सचिव की लापरवाह कार्यशैली से जिला पंचायत राज पदाधिकारी व बीडीओ को अवगत कराया है. सरपंच […]

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के आजमगढ़ ग्राम कचहरी के सचिव उदय राम सरपंच व अन्य को फंसाने के लिए झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. माना जा रहा है कि अब वह इसमें खुद फंस जायेगा. सरपंच रेणु देवी ने सचिव की लापरवाह कार्यशैली से जिला पंचायत राज पदाधिकारी व बीडीओ को अवगत कराया है.
सरपंच की नहीं सुनता सचिव
सरपंच ने अधिकारियों को अलग-अलग आवेदन देकर सचिव की पूरी कार्यशैली से अवगत कराया है. बताया है कि वह दूसरी बार सरपंच बनी है. वर्ष 2006-11 से हीं उदय राम सचिव हैं. उसी दौरान सचिव काम करना छोड़ दिये थे. ग्राम कचहरी का पासबुक, कैश बुक, रजिस्टर व इंट्री रसीद अपने घर पर रख लिये थे. बार-बार कहने पर भी काम पर नहीं लौटते थे. 22 जनवरी 11 को पंचों के साथ विशेष बैठक हुई, जिसमें यह सामने आया कि सचिव श्री राम सितंबर 10 से हीं लगातार कचहरी से गायब हैं.
20 फरवरी 11 को पत्र भेज काम शुरू करने को कहा गया, पर सचिव नहीं आये. इस बीच सचिव ने डुमरा थाना में अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी. जांच में मामला गलत साबित हुआ था. सरपंच की माने तो इस प्रकरण की जानकारी बीडीओ को 25 सितंबर 11 व 16 नवंबर 11 को दी गयी, लेकिन वे कोई कार्रवाई नहीं कर सके. 17 जून 12 को अनुशासन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें जीपीएस ललन मिश्र, पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. अधिकांश पंच सचिव को सेवा मुक्त करने के पक्ष में थे. तभी उदय राम ने लिखित तौर पर माफी मांगा और स्वीकार किया कि उसने झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सचिव के माफीनामा वाले पत्र से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया है. उदय ने काम पर लौटने की बात कही थी. तब सभी पंच शांत हो गये थे.
इधर आ कर अक्तूबर में वह एक-दो दिन कचहरी में आया और कार्यकारिणी रजिस्टर में गलत ढ़ंग से छेड़छाड़ करने लगा. उसे यह सब करते रंगे हाथों पकड़ा गया था. सरपंच ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र भेज कहा है कि सरपंच के बकाये मानदेय के भुगतान के लिए वह इच्छुक है, पर यह समझ में नहीं आ रहा है कि कितने दिनों को भुगतान किया जाये.
यह जानने की कोशिश की है कि सचिव उदय राम को इतने दिनों तक अनुपस्थित माना जायेगा अथवा उनकी सेवा को त्रुटिपूर्ण. कहा है कि मार्गदर्शन मिलने के बाद हीं भुगतान किया जायेगा. सचिव उदय राम से सरपंच कितनी परेशान हैं, आवेदन में इसका पूरा उल्लेख किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें