18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर ब्रिज के आठ पायलिंग का काम पूरा

फोटो नंबर- 36 पायलिंग का जायजा लेते अभियंता सीतामढ़ी : शहर स्थित मेहसौल रेलवे गुमटी पर बनाये जा रहे ओवर ब्रिज के आठ पायलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. यह काम कोलकत्ता की रॉबर्सन कंपनी करा रही है. कंपनी के स्थानीय प्रभारी अरुण कुमार झा, एइएन एम नाथ व रेलवे के वरीय अभियंता […]

फोटो नंबर- 36 पायलिंग का जायजा लेते अभियंता सीतामढ़ी : शहर स्थित मेहसौल रेलवे गुमटी पर बनाये जा रहे ओवर ब्रिज के आठ पायलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. यह काम कोलकत्ता की रॉबर्सन कंपनी करा रही है. कंपनी के स्थानीय प्रभारी अरुण कुमार झा, एइएन एम नाथ व रेलवे के वरीय अभियंता विनोद कुमार ने पायलिंग का जायजा लिया. कंपनी के प्रभारी श्री झा ने बताया कि 35 दिनों में आठ पायलिंग का काम पूरा करा लिया गया है. कुल 24 पायलिंग होना है, जिसमें 12 गुमटी के उत्तर व 12 गुमटी के दक्षिण छोर पर होगी. एक पायलिंग की लंबाई 35 मीटर व गोलाइ 1.20 मीटर है. अत्याधुनिक बैचिंग मशीन से यह काम कराया जा रहा है. बताया कि बीच में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुआ तो सात माह के अंदर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा. — 10.84 करोड़ खर्च अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि धुनषाकार बनने वाली इस पुल पर रेलवे 10.84 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. पुल जमीन से नौ मीटर ऊंचा होगा. पुल की लंबाई 60 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल बन जाने के बाद अगर पहुंच पथ का काम तुरंत नहीं कराया गया तो यह पुल बेकार हीं रहेगा. — कहते हैं कार्यपालक अभियंता एनएच 104 के कार्यपालक अभियंता रहमान साहब ने बताया कि विभाग की ओर से पहुंच पथ बनाया जायेगा. जनवरी के प्रथम सप्ताह में विभागीय मुख्य अभियंता के साथ बैठक होनी है. उम्मीद है कि 15 जनवरी से पहुंच पथ का काम शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें