फोटो-29 फीता काटते विधायक प्रतिनिधिरून्नीसैदपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से काम जारी है. इसी क्रम में सोमवार की शाम पुनरवारा गांव में विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ जदयू के वरिष्ठ नेता राजेश चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए जदयू नेता ने कहा कि वर्ष 2015 तक रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों तक बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए विधायक गुड्डी देवी कृतसंकल्पित है. यह समारोह उसी की एक कड़ी है. मौके पर मुखिया रामबाबू साह, सरपंच संत लाल ठाकुर, रामा शंकर सिंह,अमरनाथ राय, धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र बैठा, गौरी शंकर सिंह, रत्नेश्वर चौधरी, राम सज्जन राय, राम सिकील राय समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं रविवार को प्रखंड के मजरोहा में विद्युत आपूर्ति की शुरुआत विधायक गुड्डी देवी की पहल व जदयू नेता श्री चौधरी के प्रयास से की गयी. मौके पर मुखिया रामबाबू साह, रत्नेश्वर चौधरी, राजू कुमार, पंकज कुमार, प्रेमा किशोर चौधरी, अशोक चौधरी, दिवाकर चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे. दोनों समारोह में विद्युत जेई रवींद्र पांडेय समेत कई विद्युतकर्मी मौजूद थे. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत उक्त विद्युत आपूर्ति सुविधा बहाल की गयी है.
बिजली आपूर्ति को विधायक कृतसंकल्पित : चौधरी
फोटो-29 फीता काटते विधायक प्रतिनिधिरून्नीसैदपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से काम जारी है. इसी क्रम में सोमवार की शाम पुनरवारा गांव में विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ जदयू के वरिष्ठ नेता राजेश चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए जदयू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement