29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित

पुपरी : जनकपुर रोड नगर पंचायत के चुनाव को ले प्रत्याशियों के बीच सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया. वार्ड नंबर एक से प्रत्याशी दीपक कुमार, वार्ड दो से लीला देवी, वार्ड तीन से चंद्रकला देवी, वार्ड चार से गंगाधर प्रसाद, वार्ड पांच से नीलम […]

पुपरी : जनकपुर रोड नगर पंचायत के चुनाव को ले प्रत्याशियों के बीच सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया. वार्ड नंबर एक से प्रत्याशी दीपक कुमार, वार्ड दो से लीला देवी, वार्ड तीन से चंद्रकला देवी, वार्ड चार से गंगाधर प्रसाद, वार्ड पांच से नीलम देवी, वार्ड छह से मीरा देवी, वार्ड सात से अमर कुमार, वार्ड आठ से रामश्रेष्ठ पासवान, वार्ड नौ से गंगा ठाकुर व वार्ड 11 से आशा देवी को पतंग चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. वहीं वार्ड एक से प्रकाश कुमार थबई, वार्ड दो से वीणा देवी, वार्ड तीन से ममता शर्मा, वार्ड चार से नवीन कुमार, वार्ड पांच से मंजु देवी, वार्ड मुशरित खातून, वार्ड सात से मो तबरेज, वार्ड आठ से श्याम राज, वार्ड नौ से धर्मेंद्र पाठक व वार्ड 11 से आशा देवी को वायुयान छाप, वार्ड एक से महेश चंद्र गुप्ता, वार्ड दो से वीणा देवी, वार्ड तीन से राजकुमारी गुप्ता, वार्ड चार से महेंद्र साह, वार्ड पांच से रजिदा वेगम, वार्ड छह से स्वीकृति देवी, वार्ड सात से मो दिलदार हुसैन, वार्ड नंबर नौ से सुमन कुमार ठाकुर को ताला व चाबी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. वार्ड चार से सरवरी, वार्ड तीन से रूपा गुप्ता, वार्ड पांच से ललिता देवी व वार्ड सात से प्रेमलाल दास को प्रेशर कुकर, वार्ड तीन से रेणु भटनागर, वार्ड चार से हरेंद्र कुमार सैनी, वार्ड सात से बलिराम दास व वार्ड 11 से सुशीला देवी को कैंची छाप, वार्ड सात से मनोज कुमार को कलम व दवात चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें