सीतामढ़ी : बीमा निगम कार्यालय परिसर में अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विंदेश्वर महतो की अध्यक्षता में विभिन्न ट्रेड यूनियनों व सेवा संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. सभा का संचालन दिनेश चंद्र द्विवेदी ने किया. बैठक में जन संगठन मंच के जिला महासचिव उमेश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के लिए अध्यादेश लाने का विरोध प्रस्ताव रखा. बैठक में कील ब्लॉक के साथ रेलवे, रक्षा समेत सभी सार्वजनिक क्षेत्र में निजीकरण का विरोध किया. जिले के सभी बैंक, बीमा प्रतिनिधियों एवं शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने श्रम कानून में बदलाव समेत सभी प्रकार के एफडीआई अध्यादेश को रद्द करने की मांग की. सभी को एकजुट होकर भविष्य में आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि 29 व 30 दिसंबर को एवं 6 जनवरी को भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के नीचे संयुक्त विरोध प्रदर्शन व 7 जनवरी को अखिल भारतीय हड़ताल के दिन एक जुट होकर रैली निकाली जायेगी. उल्लेखनीय है कि बैंक एवं बीमा कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण पिछले दो वर्ष से लंबित है. बैठक में उमेश कुमार, शेखर प्रसाद सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, विपुल कुमार, दिलीप कुमार शाही, चंद्रवंशी मिश्रा, विमल प्रसाद, आर चक्रवर्ती, अरुण कुमार झा, राकेश चंद्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश ज्ञानू, श्यामनंदन राम आजाद, राजू, अजय, अनिल, आशिक, नवीन कुमार, रामजी झा, सुरेंद्र शाही, रामचंद्र मेहरा, रामप्रवेश शर्मा, रामस्नेही प्रसाद, रामशरण साह, कामदेव झा, नवल किशोर सिंह, व सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
ट्रेड यूनियनों व संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक
सीतामढ़ी : बीमा निगम कार्यालय परिसर में अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विंदेश्वर महतो की अध्यक्षता में विभिन्न ट्रेड यूनियनों व सेवा संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. सभा का संचालन दिनेश चंद्र द्विवेदी ने किया. बैठक में जन संगठन मंच के जिला महासचिव उमेश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा बीमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement