डुमरा : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीप योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग कोटी के विकलांगों को उपकरण उपलब्ध कराया गया.
इस दौरान सांसद राम कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम जिले में विकलांगों के लिए काफी लाभप्रद साबित हो रहा है. वहीं विधायक सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि विकलांगों के लिये यह शिविर वरदान है, जरूरत है भविष्य में इस तरह के शिविर का आयोजन कर सीघे विकलांगों को शिविर में उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में हर संभव सहयोग दिया जाये.
बावजूद जो लोग वंचित रह गये है उन्हें भी उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाया जायेगा, जबकि संयुक्त सचिव श्रीनिवास मिश्रा ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. शिविर में 45 ट्राइसाइकिल, 16 व्हीलचेयर, 60 वैशाखी, 6 कान का मशीन व दो मंदबुद्धि कीट का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ सन्नी सौरभ, मुकेश सिंह चकवा, रामप्रवेश यादव, संजीव कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, शंभु सिंह, रामजीत बैठा, सरोज कुमार, रंजीत कुमार, नागेंद्र कुुमार कुशवाहा, कार्तिकेश झा व सुधांशु शेखर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.