29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये शहीद सुरेंद्र व रफीक

फोटो नंबर-4 श्रद्धांजलि देते मोरचा नेता व किसान रीगा : 1981 के किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए सुरेंद्र सिंह व रफीक आलम को याद किया गया. शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इससे पूर्व संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खादी भंडार परिसर से जुलूस निकाला. सुरेंद्र- रफीक […]

फोटो नंबर-4 श्रद्धांजलि देते मोरचा नेता व किसान रीगा : 1981 के किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए सुरेंद्र सिंह व रफीक आलम को याद किया गया. शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इससे पूर्व संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खादी भंडार परिसर से जुलूस निकाला. सुरेंद्र- रफीक अमर रहे, किसान आंदोलन जिंदाबाद के नारे के साथ जुलूस शहीद स्मारक पर पहुंचा. — आंदोलन की चेतावनी बाद में खादी भंडार परिसर में मोरचा की कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें मोरचा के संस्थापक डा आनंद किशोर भी शामिल हुए. मिल प्रबंधन से पूर्व के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान व नये सत्र में दिये जा रहे गन्ना के मूल्य का भुगतान शीघ्र करने की मांग की गयी. ऐसा नहीं करने पर 31 दिसंबर को बसंतपट्टी चौक पर धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. वहीं किसानों से एक वर्ष तक गन्ना की खेती बंद रखने की अपील की गयी. कहा गया कि सरकार गन्ना आपूर्ति के 14 दिनों के अंदर भुगतान की बात कहती है जो संभव नहीं हो रहा है. सरकार की यह बात गन्ना किसानों के लिए छलावा साबित हो रहा है. — शहीदों को दी श्रद्धांजलि दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में क्रमश: मोरचा अध्यक्ष राम कैलाश सिंह, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, पारसनाथ सिंह, राज किशोर सिंह, राधे सिंह, रमा शंकर राय, रमा शंकर सिंह, संजीव कुमार चौधरी, ओम प्रकाश कुशवाहा, त्रिपुरारी मोहन शर्मा व रणधीर प्रसाद सिंह समेत अन्य शामिल थे. — संघ ने भी किया याद ईखोत्पादक संघ ने भी दोनों शहीदों को याद किया. संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रजेश शर्मा, लखनदेव ठाकुर, राजमंगल सिंह, रामजपू प्रसाद यादव व गुणानंद चौधरी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें