Advertisement
सुरसंड के पिपराही गांव में जहर देकर की हत्या
सुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना के कररवाना पंचायत की पिपराही गांव में विवाहिता पारो देवी की जहर देकर हत्या कर दी गयी. घटना के पीछे दहेज में बाइक नहीं मिलना बताया जा रहा है. हत्या के बाद ससुराल वाले साक्ष्य छुपाने की नीयत सेआनन-फानन में शव को जलाने लगे. इसी बीच, किसी ने एसपी नवल किशोर […]
सुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना के कररवाना पंचायत की पिपराही गांव में विवाहिता पारो देवी की जहर देकर हत्या कर दी गयी. घटना के पीछे दहेज में बाइक नहीं मिलना बताया जा रहा है. हत्या के बाद ससुराल वाले साक्ष्य छुपाने की नीयत सेआनन-फानन में शव को जलाने लगे. इसी बीच, किसी ने एसपी नवल किशोर सिंह को खबर कर दी.
उनके निर्देश पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मृतका के परिजन भाग खड़े हुए. पुलिस अधजले शव को बोरा में बंद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना को लेकर बेला थाना के चांदी रजवाड़ा गांव निवासी व मृतका के पिता दिनकर राय के बयान पर शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका के पति श्याम राय, ससुर ब्रrादेव व सास को नामजद किया गया है.
इसी साल मार्च में हुई थी शादी
मार्च 2014 में पारो की शादी श्याम राय से हुई थी. शादी के समय उपहार स्वरूप दान-दहेज भी दिया गया था. पति अक्सर बाइक की मांग करता था. डेढ़ माह पूर्व पारो अपने मायके से ससुराल गयी थी. वहां जाने के साथ बाइक की मांग को लेकर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की जाती थी.
पुत्री को ले जाने को कहा
गत 24 दिसंबर को श्याम के भाई रूपेश ने पारो के पिता को फोन कर कहा कि वे अपनी पुत्री को पिपराढ़ी से ले जायें. शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. पुत्री के ससुराल पहुंचने पर पता चला कि शव को जलाने ले जाया गया है. गांव से बाहर गये तो देखा कि 10-15 ग्रामीण रामवीर राय के खेत में शव को जला रहे हैं. इसी बीच एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, अवर निरीक्षक राजेश चौधरी व कुम्मा ओपी प्रभारी जीवन किशोर मिश्र दल-बल के साथ पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement