फोटो नंबर-11 फीता काटते जदयू नेता रून्नीसैदपुर : प्रखंड के महिन्दवारा समेत करीब आधा दर्जन गांवों में गुरुवार से विद्युत आपूर्ति शुरू हो गयी. जदयू नेता राजेश चौधरी ने आयोजित समारोह में फीता काट कर विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ किया. मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जदयू नेता श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2015 तक सूबे के सभी गांवों तक बिजली उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है. इसी कड़ी में मंहिदवारा ग्राम में विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी है. कहा कि विधायक गुड्डी देवी के प्रयास व उनके द्वारा किये गये इस दिशा में पहल के कारण अब महिन्दवारा, मजरोहा, हुसैनपुर, चकशंभु व पुनरवारा ग्राम को विद्युत सुविधा उपलब्ध कराये जाने में सफलता मिली है. — विकास की गति तेज श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार सूबे के प्रत्येक गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने, बिजली, चिकित्सा व शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. विकास की गति तेज है. मौके पर कनीय विद्युत अभियंता रविंद्र पांडेय, विद्युत कर्मी संतोष कुमार शुक्ला, मुखिया राम बाबू साह, पंसस अरुण सहनी, पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, रत्नेश्वर चौधरी, चंदेश्वर शर्मा, गौरी शंकर सिंह, झिगन सहनी, प्रेम किशोर चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे. बताते चले कि उक्त क्षेत्र को राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत आपूर्ति सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
BREAKING NEWS
आधा दर्जन गांवों में विद्युत सुविधा बहाल
फोटो नंबर-11 फीता काटते जदयू नेता रून्नीसैदपुर : प्रखंड के महिन्दवारा समेत करीब आधा दर्जन गांवों में गुरुवार से विद्युत आपूर्ति शुरू हो गयी. जदयू नेता राजेश चौधरी ने आयोजित समारोह में फीता काट कर विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ किया. मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जदयू नेता श्री चौधरी ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement