12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

सीतामढ़ी : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बुधवार को विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बथनाहा प्रखंड के छौरहिया में सेवानिवृत शिक्षक भागीरथ झा, हर्ष नाथ झा, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, शिक्षिका दुलारी देवी ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. हर्ष नाथ झा ने आगत अतिथियों एवं युवा क्लब […]

सीतामढ़ी : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बुधवार को विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बथनाहा प्रखंड के छौरहिया में सेवानिवृत शिक्षक भागीरथ झा, हर्ष नाथ झा, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, शिक्षिका दुलारी देवी ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. हर्ष नाथ झा ने आगत अतिथियों एवं युवा क्लब व महिला मंडलों से आये युवाओं का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं की क्षमता को विकास करने और राष्ट्र निर्माण की गतिविधि को जोड़ने के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना 1971 में की गयी. नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं विभिन्न उत्सवों के माध्यमों से युवाओं तक पहुंचता है. सरपंच उर्मिला देवी ने कहा कि शिक्षा हर लोगों को लेनी चाहिए. आजकल शिक्षा के बिना मनुष्य पशु केे सामान है. प्रखंड प्रभारी रीमा कुमारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत लिंग भेद परिवार के अंतर्गत लोग किया करते हैं. सेवानिवृत शिक्षक भागीरथ झा ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेलकूद का होना अति आवश्यक है. मौके पर सिलाई कटाई प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन रीना कुमारी ने किया. सचिव सुनील कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें