शिवहर : छह सूत्री मांगों के समर्थन में नेशनल लोकमत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नसरूद्दीन अंसारी डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां बाजार पर अमरण आनशन पर बैठे है. इनके समर्थन में पार्टी के कई कार्यकर्ता अनशन स्थल पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कनुआनी मोड़ से फुलकाहां रामवन बहुआरा होते हुए बेनीपुर जाने वाली सड़क प्रधानमंत्री सड़क है, जिसका निर्माण कार्य लंबित है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह सड़क लंबित है.
फुलकाहां चौक से रामवन व बहुआरा तक सड़क कच्ची है, जिसका निर्माण कार्य लंबित है. वही रजिस्ट्री ऑफिस मोड़ से खैरवा होते हुए कटसरी सुगिया तक पक्की सड़क करने की बात अधूरी है, जिसका निर्माण किया जाना चाहिए. रामवन उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की उपस्थिति नहीं रहती है, जिसके कारण लोगों को जिला मुख्यालय का दौड़ लगाना पड़ता है. इसलिए डाक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना चाहिए. कई बार विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया, किंतु प्रगति शुन्य रही.
मांगों में रोहुआ वार्ड नंबर-चार, पांच व सात, भोरहा हजाम टोला में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए. वही भोरहा, मोहनपुर हजाम टोला में बिजली जला नहीं किंतु बिल भेजा रहा है, जिसमें सुधार किया जाना चाहिए. डुमरी कटसरी प्रखंड में विद्युत पावर स्टेशन निर्माण व शिवहर में विद्युत थर्मल पावर लगाने की मांग भी शामिल है. मौके पर मनाउल्लाह अंसारी, जिलाध्यक्ष पवन कुमार, मोमताज आलम, उपेंद्र मंडल, रेजाउल्लाह, नंद किशोर राम, मुकेश कुमार, साइस्ता अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.