सीतामढ़ी : शहर में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण नहीं कराये जाने से क्षुब्ध छात्र अल्पसंख्यक एकता मंच ने बुधवार को मेहसौल चौक पर डीएम का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष मुन्ना भाई ने कहा कि हर बार प्रशासन द्वारा शीघ्र काम शुरू कराने का आश्वासन दिया जाता है, पर काम कराया नहीं जाता है.
छात्र, छात्र नेता, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रशासन पर से विश्वास उठ चुका है. नगर अध्यक्ष मो जमशेद खान ने कहा कि छात्रावास का निर्माण न करा कर प्रशासन अल्पसंख्यक समुदाय के साथ विश्वासघात कर रहा है. जमशेद ने प्रशासन से कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराने की भी मांग की.
मो तौशिफ आलम ने जिला प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. मौके पर मो कमरे अली, मो तौशिफ, मो मंसूर हसन, मो साकिर हुसैन, मो अरमान अली, रवि शेखर, टुनटुन झा, उमेश राय व जगदीश सहनी समेत अन्य मौजूद थे.