25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ कॉलोनी के बच्चों में बंटी सामग्री

सीतामढ़ी : यूथ रेडक्रॉस सीतामढ़ी द्वारा बुधवार को नगर के सटे जानकीनगर(भवदेपुर) कुष्ठ कॉलोनी में वृहत शिविर का आयोजन किया गया. सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में एक सौ बच्चों को कॉपी, स्लेट, पेंसिल, टोपी, 60 छोटे बच्चों को स्वेटर और टोपी एवं 20 बड़ी लड़कियों को सलवार, समीज एवं दुपट्टों […]

सीतामढ़ी : यूथ रेडक्रॉस सीतामढ़ी द्वारा बुधवार को नगर के सटे जानकीनगर(भवदेपुर) कुष्ठ कॉलोनी में वृहत शिविर का आयोजन किया गया. सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में एक सौ बच्चों को कॉपी, स्लेट, पेंसिल, टोपी, 60 छोटे बच्चों को स्वेटर और टोपी एवं 20 बड़ी लड़कियों को सलवार, समीज एवं दुपट्टों का सेट दिया गया. साथ हीं सभी बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया गया. सचिव ने कॉलोनी वासियों के लिए कंबल, साड़ी, वितरण का विश्वास दिलाया. इस अवसर पर डेकोर प्रेस द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर भी लगाया गया. शिविर में सचिव के अलावा डॉ राजेश कुमार सुमन, माधव सिंह भारद्वाज, परिवार साड़ी केंद्र के मनीष कुमार ने सभी सामान की व्यवस्था की. कुष्ठ कॉलोनी में यूथ रेडक्रॉस द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसके अलावा 2015 में सभी महिलाओं एवं युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था कर उन्हें स्वावलंबी बना कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर डॉ विजय सर्राफ, मनोज प्रसाद, डॉ जय मंगल सिंह, मधुरेश कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें