— नौ में से सात सदस्यों ने दिया इस्तीफा — सबों ने इस्तीफे का पारिवारिक कारण बताया सुरसंड : प्रखंड के अमाना पैक्स का भी हाल में चुनाव हुआ है. प्रबंध कार्यकारिणी के 11 में से नौ पदों पर निर्वाचन हुआ था. सात सदस्यों ने डीसीओ के समक्ष उपस्थित होकर पद से लिखित तौर पर इस्तीफा दे दिया है. इसकी सूचना डीएम, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को दी गयी है. — दो बार में इस्तीफा इस्तीफा के पत्र के साथ सातों सदस्यों ने शपथ पत्र, पहचान पत्र व प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी दिया है. सभी सदस्यों ने इस्तीफा का कारण पारिवारिक वजह बताया है. 18 को पांच सदस्य व 22 दिसंबर को दो सदस्यों ने इस्तीफा दिया. इस्तीफा देने वाले सदस्यों में क्रमश: शिव शंकर राय, अवधेश राय, रानू देवी, जैबुल खातून, सिकंदर राय, दुखहरण मुखिया व किरण देवी शामिल है. बता दें कि उक्त पैक्स के अध्यक्ष पद पर अरुण राय निर्वाचित हैं. — कहते हैं डीसीओ सात सदस्यों द्वारा इस्तीफा दिये जाने की पुष्टि डीसीओ वीरेंद्र कुमार ने की है. बताया कि अध्यक्ष को इस्तीफा से उत्पन्न परिस्थिति के आलोक में नोटिस भेज उनका पक्ष लिया जायेगा. — प्रखंड का यह दूसरा मामला प्रखंड का यह दूसरा पैक्स है, जहां के अधिकांश सदस्यों के पद से इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष की कुरसी पर खतरा मंडराने लगा है. इससे पूर्व पठनपुरा पैक्स के 10 में से छह सदस्यों ने डीसीओ के समक्ष पद से इस्तीफा दिया था. तब डीसीओ ने अध्यक्ष पुनित राय को पत्र भेज 16 दिसंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा था. डीसीओ ने बताया कि अध्यक्ष पक्ष नहीं रखे. फलत: उन्हें एक और मौका दिया गया है.
BREAKING NEWS
अमाना पैक्स अध्यक्ष की कुरसी पर खतरा
— नौ में से सात सदस्यों ने दिया इस्तीफा — सबों ने इस्तीफे का पारिवारिक कारण बताया सुरसंड : प्रखंड के अमाना पैक्स का भी हाल में चुनाव हुआ है. प्रबंध कार्यकारिणी के 11 में से नौ पदों पर निर्वाचन हुआ था. सात सदस्यों ने डीसीओ के समक्ष उपस्थित होकर पद से लिखित तौर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement