Advertisement
बढ़ी कनकनी, घर से निकलना मुश्किल
सीतामढी : तकरीबन एक सप्ताह से जारी शीतलहर का कहर अब आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है. घना कोहरा के कारण सुबह तैयार होकर स्कूल जाना बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. वहीं कामकाजी लोगों का ससमय कार्यालय पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण इलाकों से आकर […]
सीतामढी : तकरीबन एक सप्ताह से जारी शीतलहर का कहर अब आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है. घना कोहरा के कारण सुबह तैयार होकर स्कूल जाना बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. वहीं कामकाजी लोगों का ससमय कार्यालय पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण इलाकों से आकर दैनिक मजदूरी करने वालों का हाल तो और भी बुरा है.
शहर के मेहसौल चौक, महंत साह चौक, बसुश्री चौक, जानकी स्थान व गौशाला चौक समेत अन्य स्थानों पर काम की तलाश में पहुंचने वाले मजदूरों के लिए समय गुजारना मुश्किल हो रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशासनिक स्तर पर अब तक शहर में कही भी अलाव की व्यवस्था नही की जा सकी है. नतीजा है कि गरीबों का समय गुजारना मुश्किल हो रहा है.
सोमवार का आलम रहा कि दोपहर तक सूर्य देवता का दर्शन तक लोगों को नही हो सका है. जिसके कारण लोगों को अपने घरों में ही दुबकने की विवशता बनी रही. शाम होते ही अंधेरा हो जा रहा है. ठंड के कारण समय से पहले दुकान बंद हो जा रही है. सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. शहर के सामाजिक व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से अविलंब शहर के प्रमुख चौक व चौराहा पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. इधर बढ़ते ठंड के कारण गरम कपड़ों की मांग भी बढ़ती जा रही है. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement