सुरसंड. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भवन में डीएसओ केके उपाध्याय ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों व डीलरों के साथ बैठक की. डीएसओ ने राशन व केरोसिन के उठाव व वितरण से संबंधित समस्याओं को गौर से सुना और बारी-बारी से समस्याओं के निदान की कोशिश की. कहा कि मुखिया व डीलरों के बीच तालमेल जरूरी है. तालमेल बना कर आपूर्ति की व्यवस्था में और सुधार लाया जा सकता है. डीएसओ ने कहा, हर माह की एक व दो तारीख को तेल व राशन का आवंटन होने, निगरानी समिति का हस्ताक्षर होने व सरकारी दर पर ही तेल व राशन का वितरण होने की बात कही. एमओ को बदलने की मांग बैठक में लोगों का कहना था कि किसी दूसरे अधिकारी को एमओ का प्रभार दिया जाये. बेहतर होगा कि बीडीओ राहुल कुमार को ही एमओ का प्रभार मिले. डीएसओ ने उक्त मांग पर विचार करने की बात कही. मौके पर मुखिया क्रमश: वीरेंद्र प्रसाद ठाकुर, प्रदीप झा, राघवेंद्र ठाकुर, पप्पू कुमार चौधरी, वीरेंद्र महतो, विजय यादव व बेचन बैठा समेत कई पैक्स अध्यक्ष व डीलर मौजूद थे.
मुखिया व डीलर में तालमेल जरूरी : डीएसओ
सुरसंड. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भवन में डीएसओ केके उपाध्याय ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों व डीलरों के साथ बैठक की. डीएसओ ने राशन व केरोसिन के उठाव व वितरण से संबंधित समस्याओं को गौर से सुना और बारी-बारी से समस्याओं के निदान की कोशिश की. कहा कि मुखिया व डीलरों के बीच तालमेल जरूरी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement