17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों व बच्चों ने बांड भरा

पिपराही. केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर शुक्रवार को डीएसपी अब्दुल खालिक ने थाना पर अभिभावकों के साथ बैठक की. दोनों गुटों के छात्रों के अभिभावकों की सहमति से मामले को सुलझा लिया गया. अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने व आपसी भाईचारे के रिश्ते को […]

पिपराही. केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर शुक्रवार को डीएसपी अब्दुल खालिक ने थाना पर अभिभावकों के साथ बैठक की. दोनों गुटों के छात्रों के अभिभावकों की सहमति से मामले को सुलझा लिया गया. अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने व आपसी भाईचारे के रिश्ते को बनाये रखने की नसीहत देने की बात कही. दोनों गुटों से बांड बनवाकर छोड़ दिया गया. साथ ही यह चेतावनी दी गयी कि अब गलती करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो जलालूदीन अंसारी, बसहिया मुखिया प्रतिनिधि मो समसाद आलम, पंसस नवीन कुमार झा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, प्रशांत भूषण, सीओ सुधीर कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर केबी सिंह व थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें