फोटो नंबर-11, सड़क जाम किये छात्र, 12, छात्रों को समझाते एसडीओ.– दो घंटा तक सीतामढ़ी-शिवहर व शिवहर मोतिहारी मार्ग रहा जामप्रतिनिधिशिवहर. जिले के बसहिया गांव में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के गत दिन हुई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ता जा रहा है. आक्रोशित शिवहर के छात्रों ने शुक्रवार को नगर के पिपराही मोड़ के पास एनएच-104 पथ के साथ मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिससे करीब दो घंटा तक आवागमन बाधित रहा. बस स्टैंड पिपराही में है, इस कारण शिवहर-सीतामढ़ी, शिवहर-मुजफ्फरपुर व शिवहर मोतिहारी पथ पर आवागमन बंद रहा. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिसकर्मी स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष के बाद बीडीओ आलोक कुमार शर्मा व एसडीओ लालबाबू सिंह भी जाम स्थल पर पहुंचे. विद्यालय को स्थानांतरित करने की मांगजाम करने वाले छात्र केंद्रीय विद्यालय को शिवहर में संचालित करने की मांग कर रहे थे. यहां बता दे कि फिलहाल केंद्रीय विद्यालय पिपराही स्थित अंबा उच्च कला विद्यालय के परिसर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संचालित है. जिसे शिवहर में स्थानांतरित करने की मांग बच्चे कर रहे है. मारपीट में घायल छात्र शिवहर वभनटोली निवासी विक्रांत कुमार, शिवम कुमार सिंह, पंकज कुमार, श्रवण कुमार, राणा कुमार, रवि कुमार समेत अन्य ने बताया कि बसहिया में स्थानीय छात्रों ने शिवहर के छात्रों के साथ मारपीट की. छुट्टी के बाद बस से उतार कर शिवहर के छात्रों को पीटा गया. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अब्दुल खालिक, एसडीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष व वार्ड आयुक्तों ने छात्रों को समझ कर जाम समाप्त कराया.
केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने किया सड़क जाम
फोटो नंबर-11, सड़क जाम किये छात्र, 12, छात्रों को समझाते एसडीओ.– दो घंटा तक सीतामढ़ी-शिवहर व शिवहर मोतिहारी मार्ग रहा जामप्रतिनिधिशिवहर. जिले के बसहिया गांव में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के गत दिन हुई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ता जा रहा है. आक्रोशित शिवहर के छात्रों ने शुक्रवार को नगर के पिपराही मोड़ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement