25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकांशांपा ने शहर में निकाला कैंडल मार्च

फोटो-31 कैंडल मार्च में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य– आतंकी हमले में मृत स्कूली बच्चों को दी श्रद्धांजलि– मानव शृंखला बना कर पांच मिनट रखा मौन– आतंक के खिलाफ विश्व समुदाय से एक होने की अपीलसीतामढ़ी : पाकिस्तान के पेशावर प्रांत के आर्मी पब्लिक स्कूल में तालिबानी आतंकियों के हमले में मासूमों की मौत पर […]

फोटो-31 कैंडल मार्च में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य– आतंकी हमले में मृत स्कूली बच्चों को दी श्रद्धांजलि– मानव शृंखला बना कर पांच मिनट रखा मौन– आतंक के खिलाफ विश्व समुदाय से एक होने की अपीलसीतामढ़ी : पाकिस्तान के पेशावर प्रांत के आर्मी पब्लिक स्कूल में तालिबानी आतंकियों के हमले में मासूमों की मौत पर नगर में दूसरे दिन भी शोक संवेदना का कार्यक्रम हुआ. भारतीय कांति शांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम राष्ट्रीय प्रवक्ता ई प्रिंस सिंह के नेतृत्व में गांधी चौक से मेहसौल चौक होते कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बना कर पांच मिनट का मौन रख कर मृत स्कूली बच्चों के अलावा आतंकी घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कुमार झा ने कहा कि इस आतंकवाद के खिलाफ विश्व समुदाय को एक होना है. यदि हम एक नहीं हुए तो ऐसी माताओं की गोद सुनी होती रहेगी. कैंडल मार्च आतंकवाद के खिलाफ शांति का संदेश है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों को मौत के घाट उतार कर आतंकियों ने यह साबित कर दिया है कि हम कितने कमजोर हैं. कैंडल मार्च में ठाकुर प्रेमनाथ सिंह, राजेश झा, किशन कुमार, आदित्य विक्रम, चंदन जायसवाल, सावन कुमार, मनीष मिश्रा, दीपेंद्र जी, अश्विनी कुमार, अतुल कुमार, रजनीश कुमार, रितेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें