फोटो नंबर-12 जनता दरबार में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जमीन संबंधी विवाद का मामला छाया रहा. — नहीं हुआ दखल कब्जा देकुली धर्मपूर गांव के लालबाबू बैठा ने डीएम को बताया कि उसके नाम पर जमीन की बंदोबस्ती हो चुकी है, पर उक्त जमीन पर दखल कब्जा नहीं होने की बात कही. कुशहर के योगेंद्र महतो, रामेश्वर महतो व वीरेंद्र महतो ने जमीन का परचा दिलाने की मांग की. डीएम ने सीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. भोरहा के किशोर राम का कहना था कि अठकोनी की लक्ष्मी देवी से जमीन खरीद की, किंतु राजस्व कर्मचारी इधर-उधर भटका रहे है. — बिना कनेक्शन के बिजली बिल जाफरपुर के ग्रामीण वीरेंद्र राम, गणेश राम व कपिल देव राम का कहना था कि विद्युत का कोई कनेक्शन नहीं मिला है. बावजूद विभाग बिल भेज रहा है. विभागीय अभियंता को इस मामले की जांच का आदेश दिया गया. ताजपुर के रामेश्वर राय ने सरकारी खर्च पर इलाज कराने की मांग की. सीएस को इस दिशा में कदम उठाने को कहा गया. — राशन का लाभ दिलाने की मांग देकुली धर्मपूर के राजेश चौधरी ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन का लाभ दिलाने की मांग की. योगिया लालगढ़ गांव के हरेंद्र कुमार सिंह ने जमीन संबंधि विवाद का आवेदन दिया. डुमरी कटसरी की पिंकी कुमारी ने अधिकारी पर सेविका बहाली का आवेदन नहीं लेने का आरोप लगाया. मौके पर डीपीओ जहांगीर आलम, एसडीओ लालबाबू सिंह व डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
जमीन संबंधी विवाद का मामला छाया रहा
फोटो नंबर-12 जनता दरबार में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जमीन संबंधी विवाद का मामला छाया रहा. — नहीं हुआ दखल कब्जा देकुली धर्मपूर गांव के लालबाबू बैठा ने डीएम को बताया कि उसके नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement