डुमरा. डीएम ने मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में एसडीओ, डीसीएलआर के साथ बैठक कर बेदखली व वसेरा योजनाओं की समीक्षा की. सभी सीओ को क्षेत्र भ्रमण कर पुन सर्वेक्षण कर बेदखली की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी सीओ को 25 दिसंबर तक कम से कम 50 मामलों में दखल दिलाने का निर्देश दिया.
दखल दिलाने की फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. भूमिहीन, महादलित व कमजोर वर्ग को वसेरा के तहत परचा देने का निर्देश दिया गया. संबंधित व्यक्ति के नाम से परचा वाली जमीन का जमाबंदी करने व लगान रसीद भी देने को कहा गया.