25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान जरूरी

फोटो नंबर- 5 प्रेस कांफ्रेंस में विधान पार्षद व अन्य. डुमरा. नियोजित शिक्षकों को वेतनमान व वित्त रहित शिक्षकों को अनुदान दिलाने के उद्देश्य से 22 फरवरी को पटना में नियोजित एवं वित्त रहित शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उक्त बातें नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा मुख्य संरक्षक सह […]

फोटो नंबर- 5 प्रेस कांफ्रेंस में विधान पार्षद व अन्य. डुमरा. नियोजित शिक्षकों को वेतनमान व वित्त रहित शिक्षकों को अनुदान दिलाने के उद्देश्य से 22 फरवरी को पटना में नियोजित एवं वित्त रहित शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उक्त बातें नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा मुख्य संरक्षक सह विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कही. वे डुमरा स्थित बागमती परिसदन में मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. कहा, अब समय आ गया है कि प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष एकजुट होकर सम्मेलन में पहुंचे. मोरचा के उद्देश्यों की बाबत श्री सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में सहायक शिक्षकों के समाप्त किये गये सभी पदों को पुन: सृजित कर नियोजित शिक्षकों को सामंजित किया जाये. मागों में अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण भी शामिल है. बताया कि सम्मेलन में एनडीए के भी नेता शिरकत करेंगे. बताया कि राज्य के 90 फीसदी बच्चों की जिम्मेदारी इन्हीं शिक्षकों के कंधों पर है. ऐसे में इन शिक्षकों की समस्याओं का समाधान जरूरी है. मौके पर रामलक्षण सिंह कुशवाहा, अमन कुमार, संयोजक राधेश्याम व विशाल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें