फोटो नंबर-29 परिचर्चा में मौजूद लोग– सामाजिक सद्भाव एवं लोकतंत्र विषयक परिचर्चासीतामढ़ी : भाकपा की जिला परिषद द्वारा रविवार को पार्टी कार्यालय परिसर में ‘सामाजिक सद्भाव एवं लोकतंत्र’ विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में भाग लेते हुए मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि पृथकतावादी फिरका परस्त ताकतें जब से देश की गद्दी पर आसीन हुई है, देश में अलगाववादी ताकतें हमेशा सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास में रहता है. आरएसएस के सत्ता में आने से सरकार के समर्थन में अलगाववादी, पृथकतावादी, फिरका परस्त ताकतें सुनियोजित षडयंत्र के तहत सामाजिक सद्भाव बिगाड़ कर लोकतंत्र को कमजोर करने पर आमादा है. इसे रोकने की जवाबदेही हम वामपंथियों के साथ-साथ समाजवादियों की है. गांव स्तर पर मेहनत कश, मजदूर, किसान, बुद्धिजीवियों को वास्तविक समस्याओं के आधार पर गोलबंद कर हीं फासिस्ट ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. पंचायत स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरण पैदा करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश राय ने की. मौके पर सहायक जिला सचिव नवल किशोर राउत, राजद के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, मो जियाउल्लाह, मनोज कुमार, गणेश गुप्ता, रामानेक ठाकुर, अतुल कुमार मिश्रा, महेश कुमार झा, मोहन नायक, मो ग्यासुद्दीन, अमित कुमार, सुमित कुमार, राम बाबू सिंह, वासुदेव दास, राजकिशोर ठाकुर, सोने लाल पासवान, अवधेश सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह, लाल चंद साह, सादिक अंसारी, मो तारिक, अजमल अंसारी, नवीन, राजकुमार गुप्ता, राम सागर ठाकुर उपस्थित थे.
लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास : अर्जुन
फोटो नंबर-29 परिचर्चा में मौजूद लोग– सामाजिक सद्भाव एवं लोकतंत्र विषयक परिचर्चासीतामढ़ी : भाकपा की जिला परिषद द्वारा रविवार को पार्टी कार्यालय परिसर में ‘सामाजिक सद्भाव एवं लोकतंत्र’ विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में भाग लेते हुए मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि पृथकतावादी फिरका परस्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement