22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार दिवस पर निकाली गयी झांकी व प्रभात फेरी

फोटो नंबर-47 उद्घाटन करते अतिथि, 48 प्रभात फेरी में शामिल बच्चेपुपरी : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को सीताराम डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकी सह प्रभात फेरी निकाली गयी. बच्चो द्वारा मानव श्रृखंला भी बनायी गयी. विद्यालय के शिक्षकों के कुशल निर्देशन में बच्चों की श्रृखंला एवं झांकी विद्यालय प्रांगण से […]

फोटो नंबर-47 उद्घाटन करते अतिथि, 48 प्रभात फेरी में शामिल बच्चेपुपरी : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को सीताराम डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकी सह प्रभात फेरी निकाली गयी. बच्चो द्वारा मानव श्रृखंला भी बनायी गयी. विद्यालय के शिक्षकों के कुशल निर्देशन में बच्चों की श्रृखंला एवं झांकी विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर कार्पुरी चौक, नागेश्वर नाथ चौक, टॉवर चौक होते हुए पुन: विद्यालय प्रांगण में पहुंची. कक्षा सप्तम, अष्टम एवं नवम् के छात्रों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. झांकी का विषय दहेज प्रभा, आर्थिक विषमता, बाल श्रम एवं लिंग भेद आदि था. जिसमें बच्चो ने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर सबको सम्मोहित कर लिया. शहर के ब्रजेश जलान, सीता प्रसाद, जानकी प्रसाद, विजय चौधरी, राम बाबू एवं उदय सिंह करूणाकार समेत अन्य ने बच्चो के बीच बिस्कूट, टॉफी आदि का वितरण किया. झांकी एवं मानव श्रृखंला प्रचार्य प्रशांत गिरी के निर्देशन में निकाली गयी तथा उनके साथ शहर के गणमान्य लोग डा यूसी मिश्रा, प्रो कामता प्रसाद मिश्र, परमानंद केजरीवाल, राजू, ब्रजकिशोर, श्याम बाबू साह, अनिल कुमार सिंह व राजेश् कुमार ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें