17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 कमरों पर केंद्रीय विद्यालय का कब्जा

फोटो नंबर- 23 विद्यालय , 24 बरामदे पर परीक्षा देती छात्राएं, 25 क्षतिग्रस्त भवन पिपराही : प्रखंड क्षेत्र के कलावती जियालाल 10+2 स्कूल कमरा एवं शिक्षकों के अभाव का दंश झेल रहा है. विद्यालय में निर्मित 18 कमरों पर केंद्रीय विद्यालय का कब्जा है. मात्र छह कमरों में नवम्-दशम व इंटर की पढ़ाई संचालित की […]

फोटो नंबर- 23 विद्यालय , 24 बरामदे पर परीक्षा देती छात्राएं, 25 क्षतिग्रस्त भवन पिपराही : प्रखंड क्षेत्र के कलावती जियालाल 10+2 स्कूल कमरा एवं शिक्षकों के अभाव का दंश झेल रहा है. विद्यालय में निर्मित 18 कमरों पर केंद्रीय विद्यालय का कब्जा है. मात्र छह कमरों में नवम्-दशम व इंटर की पढ़ाई संचालित की जाती है. कुल छात्र-छात्राओं की संख्या-1499 है, जबकि कमरे छह है. ऐसे में गर्मी के दिनों में बच्चे इधर-उधर बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर लेते है, किंतु सर्दी एवं बरसात में बच्चोंं को जानवरों की तरह छह कमरों में ठूंस कर शिक्षा व्यवस्था की खानापूर्ति की जाती है. इन छह कमरों में पूर्वी भाग स्थित उपरी मंजिल पर एक कमरा जर्जर है, जिसके गिरने की संभावना बनी रहती है. हालांकि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कमरे में कक्षा नहीं संचालित होती है. बच्चों को उपरी मंजिल के बरामदे में बैठा कर जैसे-तैसे पढ़ाया जाता है. प्रभात खबर की टीम जब विद्यालय में पहुंची तो बच्चों को बरामदे में बैठा कर जांच परीक्षा ली जा रही थी. इधर, विद्यालय में वर्ग नवम् एवं दशम् के लिए आठ शिक्षक पदस्थापित किये गये है, जबकि इंटर+2 के लिए छह शिक्षक पदस्थापित है. ऐसे में 1499 छात्रों को पढ़ाने के लिए 14 शिक्षक को पदस्थापित किया गया है. जो पूरी व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है. विद्यालय में चाहरदीवारी का अभाव है, जिसके कारण विद्यालय में रखे सामान की सुरक्षा प्रभावित होती रहती है. एक सप्ताह पूर्व बिजली का तार करीब 100 मीटर चोर काट कर ले गया. विद्यालय में रखे साइकिल को अक्सर चोर ले जाता है. वही विद्यालय का मैदान किसानों के पशुओं का चारगाह बन गया है. विद्यालय का प्राचार्य मो मुस्ताक का कहना है कि चाहरदीवारी सुरक्षा के दृष्टि से जरूरी है. वही भवन की मरम्मती तथा निर्माण आवश्यक है. इस संबंध में विभाग को जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें