शिवहर : समाहरणालय मैदान में सरपंच संघ की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राज करण पासवान ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. सरकार वादा कर वादे पर अमल नहीं कर रही है. इस लिहाज से अपने मान-सम्मान के लिए 20 दिसंबर को सभी सरपंच, उपसरपंच व पंच सामूहिक रूप से डीएम को इस्तीफा सौंपेंगे. — थानाध्यक्ष नहीं सुनते जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि बीडीओ व थानाध्यक्ष सरपंच व पंचों का सम्मान नहीं करते है. राज्य सरकार के स्तर से यह कहा गया था कि सरपंच थाना पर जायेंगे तो थानाध्यक्ष कुरसी छोड़ कर उनका अभिवादन करेंगे, परंतु कुरसी छोड़ना तो दूर की बात थानाध्यक्ष ठीक से बात भी नहीं करते है. — चार माह से मानदेय लंबित बैठक में कहा गया कि चार माह से सरपंच व पंचों का मानदेय लंबित है. भुगतान के लिए प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर लगाना पड़ रहा है. बावजूद भुगतान नहीं मिल रहा है. पूर्व एसपी नवीन चंद्र झा ने सरपंचों को सुरक्षा देने की बात कही थी. उस बात पर भी कोई अमल नहीं हुआ. बैठक में सरपंचों ने कहा कि उक्त सभी समस्याओं पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो सामूहिक इस्तीफा के सिवा कोई उपाय नहीं है. मौके पर अशोक कुमार पांडेय, भगवान ठाकुर, शशि शेखर पांडेय, राम विनय कुमार, गणेश बैठा, ममता कुमारी, रीना देवी व रेखा देवी समेत अन्य मौजूद थे.
मांगे पूरी नहीं होने पर 20 को सामूहिक इस्तीफा
शिवहर : समाहरणालय मैदान में सरपंच संघ की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राज करण पासवान ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. सरकार वादा कर वादे पर अमल नहीं कर रही है. इस लिहाज से अपने मान-सम्मान के लिए 20 दिसंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement