रीगा : गन्ने की जगह वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने रीगा के रामपुर बराहीं में आहूत किसान सम्मेलन के लिए पूसा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेटर व कृषि विशेषज्ञ डा भूपेंद्र नारायण सिंह के संयोजकत्व में एक कमेटी का गठन किया है. शिवहर जिले के पुरनहिया के विनय कुमार सिंह, मेजरगंज से करुण कुमार, रून्नीसैदपुर से राम तपन सिंह, सुप्पी से राम शोभित सिंह, रीगा से नंदकिशोर सिंह, सर्वजीत यादव व विजय कुमार सिंह को कमेटी का सदस्य बनाया गया. बताया गया कि उक्त सदस्य शीघ्र एक रिपोर्ट तैयार कर मोरचा के अध्यक्ष को सौंपेंगे. मौके पर डॉ भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या ‘मैन मेड’ व ‘नेचर मेड’ है. कहा, गन्ना किसानों के बकाये राशि का भुगतान मैन मेड है. असहयोगात्मक आंदोलन चला कर गन्ने की खेती बंद करना होगा और वैकल्पिक खेती के जरिये जवाब देना होगा. कहा कि किसान सरकार व राजनीतिक दलों के एजेंडे में कही नहीं है. आयोजित सम्मेलन के अंतिम चरण में सर्वसम्मति एक नये कमेटी का गठन किया गया. जिलाध्यक्ष राम सतन सिंह व संस्थापक डा आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से सम्मेलन स्थल पर इसकी घोषणा की एवं आम सहमति प्राप्त किया. — नये कमेटी के सदस्य बताया गया है कि राम कैलाश सिंह को अध्यक्ष, रमेश प्रसाद सिंह, कुलदीप यादव, त्रिपुरारी मोहन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामजन्म गिरि व विजय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, सर्वजीत यादव को महासचिव, चंदेश्वर चौधरी, मोहन राय को सचिव, राम विनय सिंह कुशवाहा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसके अलावा 21 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है.
किसान सम्मेलन में वैकल्पिक खेती होगा विचार
रीगा : गन्ने की जगह वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने रीगा के रामपुर बराहीं में आहूत किसान सम्मेलन के लिए पूसा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेटर व कृषि विशेषज्ञ डा भूपेंद्र नारायण सिंह के संयोजकत्व में एक कमेटी का गठन किया है. शिवहर जिले के पुरनहिया के विनय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement