फोटो नंबर-1, राशि का वितरण करते प्रमुख व अन्य सीतामढ़ी . मदरसा रहमानिया मेहसौल के सभागार में रविवार को मदरसा के छात्र-छात्राओं के बीच अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना-2013-14 के राशि का वितरण किया गया. राशि का वितरण मुख्य अतिथि डुमरा प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह, मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली व सचिव मो जफर कमाल अल्वी ने 35 छात्रों के बीच 2,27, 380 रुपया का वितरण कर किया. इस मौके पर अपने संबोधन में श्री साह ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि का सही तरीके से पठन-पाठन में इस्तेमाल करना चाहिए. ताकि आगे की पढ़ाई जारी रह सके. मदरसा के बच्चे उच्च तालीम हासिल कर देश का नाम रौशन कर रहे हैं. श्री साह ने प्रखंड के 13 वीं वित्त योजना से मदरसा रहमानिया में मिट्टी भराई का कार्य पांच लाख रुपया से करवाने की घोषणा की. कहा कि, वे जहां तक संभव होगा, मदरसा के विकास के लिए सहयोग करते रहेंगे. अध्यक्ष मो अरमान अली ने अभिभावकों से छात्रवृत्ति की राशि का इस्तेमाल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस्तेमाल करने की अपील की. मौके पर प्राचार्य मौलाना अब्दुल वदुद, रहमतुल्लाह रहमानी, मो अब्दुल्लाह, मो हबीब राइन, मोतीउरहमान कुरैशी, पंसस रेजा अहमद राजू, प्रेमचंद्र साह, मो सनाउल्लाह व शंभु सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति देख खिल उठे छात्रों के चेहरे
फोटो नंबर-1, राशि का वितरण करते प्रमुख व अन्य सीतामढ़ी . मदरसा रहमानिया मेहसौल के सभागार में रविवार को मदरसा के छात्र-छात्राओं के बीच अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना-2013-14 के राशि का वितरण किया गया. राशि का वितरण मुख्य अतिथि डुमरा प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह, मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली व सचिव मो जफर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement