फोटो नंबर- 12 टूटा डायवर्सन, 13 जर्जर पुल पिपराही : प्रखंड के धनकौल स्थित बुनियादगंज पुल अपनी दयनीय स्थित पर आंसू बहा रहा है. जिले में पुल-पुलिया निर्माण पर करोड़ों रुपये पानी की तरह भले ही बहाया गया हो, किंतु एनएच-104 पथ स्थित यह पुल पूरी व्यवस्था की कहानी बयां कर रही है. अंगरेज के जमाने में निर्मित यह लौह पुल फिलहाल जर्जर है. ग्रामीणों की माने तो यह पुल विभाग के लिए सोने की अंडा देने वाली पुल है. मरम्मत के नाम पर इस पुल पर लाखों रुपये खर्च किये जा चुके है. विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदक की चांदी कट रही है, जबकि इस पथ से जाने वाले लोग संभावित दुर्घटना के साये में यात्रा करने को विवश है. पुल का फर्श पूरी तरह ध्वस्त है, जबकि इससे होकर बड़े एवं छोटे वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. पुल के पास लाखों रुपये खर्च कर डायवर्सन का निर्माण कराया गया था, किंतु बरसात में वह भी ध्वस्त हो गया. वही पुल का लौह प्लेट जगह-जगह टूट रहा है. इधर, इसी एनएच-104 पथ स्थित कोला पुल भी ध्वस्त है. यहां डायवर्सन के सहारे आवागमन होता है, लेकिन बरसात के दिनों में डायवर्सन पर जल जमाव के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. — क्या कहते है जनप्रतिनिधि मुखिया प्रतिनिधि देव नारायण साह का कहना है कि यह पुल पंचायत का ऐतिहासिक धरोहर है. पुल के नीचे की सतह को खोलकर स्थायी निदान जरुरी है. किंतु विभागीय उदासीन है. पंचायत समिति सदस्य गुडि़या रानी का कहना है कि नेता, मंत्री व पदाधिकारी इससे होकर जाते है. किंतु किसी की निंद नहीं खुल रही यह दुर्भाग्यपूर्ण है. जदयू नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि ब्रिटिश काल का यह पुल विभागीय उदासीनता के कारण नहीं बन पा रहा है. यह विभागीय पदाधिकारी के कमाने-खाने का जरिया बन गया है.
बुनियादगंज पुल का हाल-बेहाल
फोटो नंबर- 12 टूटा डायवर्सन, 13 जर्जर पुल पिपराही : प्रखंड के धनकौल स्थित बुनियादगंज पुल अपनी दयनीय स्थित पर आंसू बहा रहा है. जिले में पुल-पुलिया निर्माण पर करोड़ों रुपये पानी की तरह भले ही बहाया गया हो, किंतु एनएच-104 पथ स्थित यह पुल पूरी व्यवस्था की कहानी बयां कर रही है. अंगरेज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement