फोटो नंबर -पुरनहिया (शिवहर) : प्रखंड के श्री गुदर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुनाउल सुलतान में छात्राओं के लिए एक भी शौचालय नहीं है. इससे छात्राओं व शिक्षिकाओं को होने वाली परेशानियों को सहज हीं समझा जा सकता है. छात्रों के लिए शौचालय है, लेकिन वह भी ध्वस्त होने के कगार पर है. बिजली सुविधा नहीं होने से कंप्यूटर शिक्षा बाधित है. कहने को पुस्तकालय है, पर यहां से छात्र-छात्राओं को पुस्तक नहीं मिल पाती है. इससे संबंधित पंजी दिखाने से प्रभारी प्रधान शिक्षक परहेज किये. ——————————-प्रभारी प्रधान शिक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि 22 नवंबर को परीक्षा संपन्न हुई है. इसी के चलते छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम है. विभिन्न समस्याओं से वरीय अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. ——————————बीइओ रवींद्र नाथ सिंह ने बताया कि विद्यालय की स्थिति से डीपीओ को अवगत कराया जायेगा. व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास किया जायेगा. ——————————-विद्यालय का नाम : श्री गुदर जगदेव +2 विद्यालय सोनउल सुलतान नामांकित छात्र : 561नामांकित छात्रा : 510उपस्थित छात्र : 127उपस्थित छात्रा : 148शिक्षकों की संख्या : 09स्थायी : 00नियोजित : 09कवरेज के वक्त : 06किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : अंग्रेजी, गणित, साइंस व समाज शास्त्रकक्षाओं में शिक्षक : 06बिजली : नहीं सुविधाएं : नहीं विज्ञान प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीककंप्यूटर प्रयोगशाला : नहीं स्थिति : ठीक नहीं खेल का मैदान : हैखेल का आयोजन : हां संसाधन : वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जिम, एथलेटिक्स पुस्तकालय : है स्थिति : ठीक नहीं क्या पुस्तकें इश्यू होती हैं ? : नहीं
BREAKING NEWS
बालिकाओं को एक भी शौचालय नहीं
फोटो नंबर -पुरनहिया (शिवहर) : प्रखंड के श्री गुदर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुनाउल सुलतान में छात्राओं के लिए एक भी शौचालय नहीं है. इससे छात्राओं व शिक्षिकाओं को होने वाली परेशानियों को सहज हीं समझा जा सकता है. छात्रों के लिए शौचालय है, लेकिन वह भी ध्वस्त होने के कगार पर है. बिजली सुविधा नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement