30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2427 में मात्र 250 बच्चे थे मौजूद

फोटो नंबर – 10 कंप्यूटर कक्ष परिहार : स्कूल में प्रवेश करते हीं देखा गया कि कुछ शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो शेष शिक्षक धूप में बैठे थे. कई बच्चो को पठन-पाठन से कोई मतलब नहीं था. ऐसे छात्र स्कूल परिसर में इधर-उधर टहल रहे थे. यहां छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय नहीं हैं. […]

फोटो नंबर – 10 कंप्यूटर कक्ष परिहार : स्कूल में प्रवेश करते हीं देखा गया कि कुछ शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो शेष शिक्षक धूप में बैठे थे. कई बच्चो को पठन-पाठन से कोई मतलब नहीं था. ऐसे छात्र स्कूल परिसर में इधर-उधर टहल रहे थे. यहां छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय नहीं हैं. पूर्व का शौचालय ठप पड़ा हुआ है. शिक्षक के लिए शौचालय की सुविधा है. स्थिति काफी गंभीर है. प्रमाण है कि 2427 में मात्र कक्षा 9 के 250 बच्चे मौजूद थे. कक्षा 10 के बच्चो को छुट्टी दे दी गयी थी. खेल शिक्षक के अभाव में खेल के संसाधन बेकार बन गये हैं. ——————————-प्रधान शिक्षक मो अता करीम ने बताया कि 12 अक्तूबर को वे यहां योगदान किये. उनसे पूर्व के प्रधान सत्य नारायण सहनी हाई स्कूल भिसवा में हैं जो अब तक प्रभार नहीं सौंपे हैं. कई कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ——————————सोनबरसा बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि वे परिहार के भी प्रभार में है. काम करने में परेशानी हो रही है. जिला में बैठक भी होती रहती है. समय कम मिलता है. वैसे वे वहां पहुंच बीइओ से बात कर समस्याओं का निदान करेंगे. ——————————-विद्यालय का नाम : श्री गांधी उच्च विद्यालय, परिहार नामांकित छात्र व छात्रा : 2427उपस्थित छात्र व छात्रा: 250 शिक्षकों की संख्या : 12स्थायी : 03नियोजित : 09कवरेज के वक्त शिक्षक : 07किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : एक भी नहींकक्षाओं में शिक्षक : 3बिजली : हां सुविधाएं : सिर्फ प्रधान कोविज्ञान प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीक नहीं कंप्यूटर प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीक नहीं खेल का मैदान : हैखेल का आयोजन : नहीं संसाधन : बैडमिंटन, बॉलीबॉल पुस्तकालय : है स्थिति : ठीक क्या पुस्तकें इश्यू होती हैं ? : हां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें